दिल की बात कहने को दिल चाहता है
तुम्हारे साथ रहने को दिल चाहता है
तुम्हारी आँखों में डूबने को दिल चाहता है
तुम्हारे होंठों को चूमने को दिल चाहता है
तुम्हारी मुस्कान से मेरा दिन सजता है
तुम्हारी बातों से मेरा मन बहलता है
तुम्हारी सूरत से मेरा दिल मचलता है
तुम्हारी चाहत से मेरा जीवन पलता है
तुम मेरी जान हो, मेरी पहचान हो
तुम मेरी साँस हो, मेरी प्यास हो
तुम मेरी धड़कन हो, मेरी चाहत हो
तुम मेरी ख़ुशी हो, मेरी मोहब्बत हो
दिल की बात कहने को दिल चाहता है
तुम्हें पाने को, सिर्फ तुम्हें पाने को.
© VishalDutia
Leave a Reply