बस तू है

बस तू है
जो मेरे दिल को धड़काता है
जो मेरी आँखों में चमक लाता है
जो मेरे सपनों को सच करता है
जो मेरे जीवन को संवारता है

बस तू है
जो मुझे प्यार से बुलाता है
जो मुझे अपना साथी बनाता है
जो मुझे हर पल हंसाता है
जो मुझे हर मुसीबत से बचाता है

बस तू है
जो मेरी खुशियों का कारण है
जो मेरी चाहतों का आर्मन है
जो मेरी उम्मीदों का दामन है
जो मेरी मन्नतों का निशान है

बस तू है
मेरा पहला, मेरा आखिरी, मेरा सबकुछ
तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरा रुत्बा
तू ही मेरा सहारा, तू ही मेरा सहेली
तू ही मेरा प्यार, तू ही मेरी ज़िन्दगी

Follow Vishal Dutia on WordPress.com

© VishalDutia

Published by


Leave a Reply

Discover more from Vishal Dutia

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d