नशा सा है तेरी आँखों में,
जो दिल को छू जाए,
तेरे होंठों की मुस्कान से,
दिल मेरा लहरा जाए।
तेरे बालों की खुशबू से,
मेरा मन महक जाए,
तेरे हाथों के स्पर्श से,
मेरा दिल घबरा जाए।
तेरी आवाज़ की मिठास से,
मेरा दिल धड़क जाए,
तेरे प्यार की गर्माहट से,
मेरी रूह उड़ जाए।
तू ही मेरा नशा है,
जो मुझे मदहोश कर जाए,
तू ही मेरी दुनिया है,
जो मुझे जीने का मकसद दे जाए।
नशा सा है तेरी आँखों में,
जो मुझे दीवाना बना जाए,
नशा सा है तेरी आँखों में,
जो मुझे तेरा कर जाए।
Tag: मकसद
-
नशा सा है
You must be logged in to post a comment.